jamshedpur-जवाहर नगर मानगो मै “वोटू” के साथ वोट अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
जवाहर नगर मानगो मै “वोटू” के साथ वोट अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
आज एमएसआईटीआई जवाहर नगर मानगो मैं “वोटू” के साथ वोट अवेयरनेस प्रोग्राम पर मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर ‘जनाब खालिद इकबाल ‘ ने विद्यार्थी एवं स्टाफ को वोट की अहमियत और उसका सही उपयोग करने का निर्देश दिया।इस मौके पर उन्होंने कहा किआप अपना कीमती वोट जरूर करें।”ताकि आपके क्षेत्र को मनपसंद का प्रतिनिधि मिल सके और आपके क्षेत्र का विकास करे। वोटू” के जरिए लोगों को जागरूक किया गया! इसके लिए अपना पहला वोट देने के लिए नए वोटर काफी उत्साहित है !
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस अवसर पर पांडे, रूमी, अर्शिया,नूरजहां, सबा, मंतशा, अर्शी,फैयाज,और सादिका,सानुमा ,अलीशा ,अरमान, नासिर, अरसलन इत्यादि मौजूद थे!
ये समाचार आप जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।