jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में सुखासन स्थान के सौन्दर्यीकरण की सेवा करेंगे अर्जुन सिंह वालिया।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर:शहर बाहरी क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब बिरसानगर गुरुद्वारा में आज सावन की संग्राद को मुख्य रखते हुए भव्य समागम किया गया।इस मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। काफी संगत ने गुरुद्वारा साहिब में हाजिरी भरी।

ये समाचार आप बीबी इंद्रजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान गौरीशंकर रोड,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामद,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से समूह संगत के सहयोग से आई हुई संगत के बीच खीर का लंगर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर वीर अर्जुन सिंह वालिया को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा साहिब के सुखासन स्थान एवं गुरुद्वारा साहिब के सौन्दर्यीकरण के लिए सहयोग करने के लिए कहा।

जिसे अर्जुन सिंह वालिया ने तुरंत मंजूरी दे दी। और गुरुद्वारा साहिब को जरूरत के मुताबिक 8 पीस स्लाइडिंग वाली खिड़कियां और निवास स्थान के लिए अल्युमिनियम का पार्टीशन कराने की सेवा के लिए हामी भर दी। जिसमें लगभग एक लाख रुपए का अनुमानित खर्च आने की उम्मीद बताई जाती है। अर्जुन सिंह वालिया द्वारा किए जा रहे इस सेवा को संगत ने बोले सोनिहाल सत श्री अकाल के जयकारों से स्वागत किया। और बिरसानगर की संगत एवं प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने वीर अर्जुन सिंह वालिया का आभार प्रकट किया ।

इस मौके पर प्रधान सरदार परमजीत सिंह, प्रीतम सिंह, अमरजीत सिंह राजू, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, अजेब सिंह, हीरा सिंह, मानसिंह अनमोल सिंह और ऋषभ सिंह आदि मौजूद रहे।

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-गुरुद्वारा साहिब में विकास को लेकर बहुत से कार्य किए गए हैं-निशान सिंह


jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में सुखासन स्थान के सौन्दर्यीकरण की सेवा करेंगे अर्जुन सिंह वालिया।


Sad News-मेरे प्यारे फौजा, आपकी आत्मा को शांति मिले-खुशवंत सिंह 


jamshedpur-पंथिक एकता को श्री अकाल तख्त का सराहनीय फैसला : कुलविंदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *