jamshedpur-मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से लक्ष्मीनगर में अमृत धारा पीने के पानी की मशीन उपलब्ध कराई गई , know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से वरिष्ठ नागरिक भवन लक्ष्मीनगर में अमृत धारा पीने के पानी की मशीन उपलब्ध कराई गई , वरिष्ठों ने किया धन्यवाद।
जमशेदपुर. टेल्को क्षेत्र के लक्ष्मी नगर के वरिष्ठ नागरिक भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल मनीफीट के द्वारा प्रदत्त किया गया।तथा गुरुवार को इसका कनेक्शन कर मशीन की शुरुआत की गई।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
वहीं भवन के महामंत्री रमानु शर्मा ने बताया की यह प्रयोगशाला है वरिष्ठों की बड़े और बूढ़े- बुजुर्गों की सभी अपनी-अपनी सेवा यहां देते हैं तथा उन्होंने बताया की भवन में 2 बजे से 5 बजे तक ओम शांति की यहां कथा होती है और 5 बजे से भवन में सत्संग होता है तथा सत्संग में आज की प्रस्तुति में क्या करना चाहिए वह चीजों की चर्चाएं होती है।
तथा मनीफीट मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से सेवा की गई सभी बूढ़े – बुजुर्गों ने इसका तहे दिल से धन्यवाद दिया।
मौके पर भवन महामंत्री रमानु शर्मा, शिवजी पांडे, महेश प्रसाद, ज्योतिषी मंडल, हीरा सिंह, अब्बास झा, बलजीत सिंह, चंद मौलाईश्वर सिंह उपस्थित थे।