jamshedpur-गुरु रामदास सेवा दल सोनारी द्वारा आलौकिक किर्तन दरबार का आयोजन।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
आगामी 12 अक्तूबर को श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनारी स्थित सिख संस्था गुरु रामदास सेवा दल द्वारा सोनारी गुरुद्वारा साहिब में आगामी 12 अक्तूबर को श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।

इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य सरदार गुरदयाल सिंह ने मीडिया को बताया कि सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व सोनारी स्थित गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पावन अवसर पर यह कार्यक्रम आगामी 12 अक्टूबर दिन रविवार को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में सुबह और शाम दोनों टाइम आलौकिक किर्तन दरबार सजाया जाएगा। जिसमें पंजाब के अमृतसर दरबार साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई बलदेव सिंह जी बीर एवं तख्त श्री पटना साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई अरविंद सिंह जी निरगुण विशेष रूप से पहुंच रहे हैं।

इस कार्यक्रम में सोनारी गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी भाई राम प्रीत सिंह जी एवं बीबी सरबजीत कौर जी भी अपने मनोहर शबद किर्तन से संगत को निहाल करेंगे।
गुरु रामदास सेवा दल के समूह पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जमशेदपुर की समूह संगत से समयानुसार पहुंचने की अपील की।
कार्यक्रम में दोनों टाइम गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
गुरु रामदास सेवा दल ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व कार्यक्रम पर सहयोग करने वाले समस्त संगत का धन्यवाद किया।
