jamshedpur-सोनारी की समूह संगत द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
इस अवसर पर पावन पालकी साहिब पर पुष्प वर्षा की जाएगी।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस के अवसर निकल रहे शहीदी नगर किर्तन के स्वागत के लिए सोनारी की समूह संगत द्वारा तैयारी जोर शोर से चल रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरु रामदास सेवा दल के प्रधान सरदार बलबीर सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य सरदार गुरदयाल सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि 27 अगस्त को श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के शहीदी को समर्पित नगर किर्तन का स्वागत समस्त सोनारी की संगत द्वारा किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

उन्होंने बताया कि नगर किर्तन के स्वागत हेतु भव्य तोरण द्वार बनाया जा रहा है। इस अवसर पर पावन पालकी साहिब पर पुष्प वर्षा की जाएगी। गुरबाणी की पंक्ति लिखी हुई फ्लेक्स के होर्डिंग लगाए जाएंगे।

सरदार गुरदयाल सिंह ने बताया कि सोनारी स्थित साईं मंदिर के सामने श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते एवं मिनरल वाटर का स्टॉल लगाया जाएगा। एवं लड्डू का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगर किर्तन के दर्शन के लिए सोनारी की संगत अति उत्साहित है।
नगर किर्तन के स्वागत की तैयारियों की चर्चा करने के लिए बैठक में मुख्य रूप से सरदार बलबीर सिंह, सरदार गुरदयाल सिंह, मंजीत सिंह, बलदेव सिंह, चरन कमल सिंह, मंगू सिंह, उपकार सिंह, सुरजीत सिंह, सतबीर सिंह सग्गू, राजबीर सिंह, बंटी सिंह, राकेश सैनी, यशवंत सिंह, अमरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, कश्मीर सिंह, हरजीत सिंह, दलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
