jamshedpur-झारखंड विधि आयोग के अध्यक्ष बन सकते हैं अधिवक्ता राहुल गोस्वामी,know more about it
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
अधिवक्ता राहुल गोस्वामी लोकसभा चुनाव के पश्चात बन सकते है झारखन्ड विधि आयोग के अध्यक्ष
JAMSHEDPUR/04/04/2024/THU
सूत्रों के हवाले से पता चला है की अधिवक्ता राहुल गोस्वामी आगामी लोकसभा चुनाव के पश्चात झारखंड विधि आयोग के अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं।सर्वविदित है कि राहुल गोस्वामी राजनीतिक तौर पर हमेशा से सक्रिय रहे है। राजनीतिक जीवन में युवा कांग्रेस से सफर शुरू कर के प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर आनंन्द बिहारी दुबे अध्यक्ष की कमिटी में एवं वर्तमान में महासचिव के पद पर आसीन सह अधिवक्ता राहुल गोस्वामी लोकसभा चुनाव के पश्चात बन सकते हैं झारखंड विधि आयोग के अध्यक्ष। राहुल गोस्वामी की छवि मृदुभाषी एवं लोकप्रिय रही है।