jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में नये लंगर हाल का निर्माण कार्य आरंभ।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में नये लंगर हाल का निर्माण कार्य आरंभ।

जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा साहिब बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा में आज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से नये लंगर हाल के निर्माण का काम शुरू किया गया।

ये समाचार आप बीबी इंद्रजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान गौरीशंकर रोड,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामद,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इसकी जानकारी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संवाददाता को दी।
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में बढ़ते हुए श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए। कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

jamshedpur

इस बारे में सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने कल स्थानीय संगत को एक सुचना जारी किया जिसमें संगत को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी को जान के बहुत ही खुशी होगी आज सुबह 10:00 बजे गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी, सीतारामडेरा के नए मकान की ढह-फड़ाई, नए लंगर घर और गुरुद्वारे की नई इमारत के निर्माण के लिए स्त्री सत्संग सभा और कमेटी द्वारा जपुजी साहिब का पाठ और अरदास करके कार्य आरंभ किया जाएगा।
इस खबर को पढ़कर संगत में खुशी की लहर दौड़ गयी। क्योंकि गुरुद्वारा साहिब में जिस प्रकार से संगत की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए गुरुद्वारा साहिब में एक बड़े लंगर हाल की आवश्यकता थी।
लंगर हाल और नये इमारत के निर्माण के शुरुआत करने के मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य एवं स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं मौजूद थीं।

पहले समूह संगत द्वारा संयुक्त रूप से पहले जपजी साहिब का पाठ किया गया। उसके उपरांत आनंद साहिब एवं अरदास के बाद कमेटी सदस्यों एवं स्त्री सत्संग सभा द्वारा अपने हाथों से सेवा करते हुए तथा वाहेगुरु नाम सिमरन के साथ निर्माण कार्य आरंभ किया गया।


jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में नये लंगर हाल का निर्माण कार्य आरंभ।


sad news-माता मनजीत कौर खोखर का निधन.


jamshedpur-जन नेता किसे कहा जाता है इसका उदाहरण है, बाघराय मार्डी.


jamshedpur-12 साल से अधिक चिटफंड किंग दीपक सिंह आज तक गिरफ्तार नहीं हो सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *