jamshedpur-सीजीपीसी कार्यालय में धर्मपरिवर्तन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सीजीपीसी कार्यालय में धर्मपरिवर्तन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी।
जमशेदपुर: आजकल भारतवर्ष में धर्मपरिवर्तन एक समस्या बनी हुई है। लोग थोड़ी बहुत लालच में आकर धर्मपरिवर्तन कर रहे हैं। खासकर पंजाब में लोग सिख धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कर रहे हैं।
इसको लेकर दिल्ली के एक न्यूज़ चैनल “सिख न्यूज़ एक्सप्रेस” ने सिखों की जागरुकता के लिए एक डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की है। जोकि मात्र 40 मिनट की है। फिल्म बनाने वालों ने दावा किया है कि धर्मपरिवर्तन के बारे में ऐसे तथ्य दिखाये गये हैं कि इस फिल्म को देखकर आपका नजरिया बदल जाएगा।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस संबंध में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि ये फिल्म सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ऑफिस में कल यानी 20-10-2024 दिन रविवार को शाम 6 बजे दिखाई जाएगी। उन्होंने जमशेदपुर के समूह सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि फिल्म में पंजाब के सिखों द्वारा धर्मपरिवर्तन के खेल का बड़ा खुलासा दिखाया जाएगा। ये फिल्म सभी सिख संगत को देखना चाहिए।
फिल्म मेकर सरदार जसलीन सिंह ने दिल्ली में हुए एक सेमीनार में कहा कि पंजाब में सिखों द्वारा ईसाई धर्म में जाना एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बनाने में कई जगहों पर स्टिंग ऑपरेशन का रिस्क भी उठाना पड़ा। कुछ चर्च में जाकर पादरियों से भी बयान लेने पड़े। और अब ये फिल्म देखने के लिए तैयार है। सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर के सौजन्य से ये फिल्म अवश्य देखें । इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में सिख धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वालों पर बड़ा खुलासा किया गया है।
ਸਮਹੁ ਗੁਰਦੁਵਾਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਹੈ ਕੱਲ ਮਿਤੀ 20.10.2024 ਨੂੰ ਇਕ ਫਿਲਮ ਜੋ ਕੀ 40 ਮਿੰਟਾ ਦੀ ਬਣੀ ਹੈ ਸੈਂਟਰਲ ਆਫਿਸ ਵਿਖੇ ਦਿਖਾਈ ਜਾਏਗੀ ਜੋ ਕੀ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਵੱਧ ਰਹੇ ਧਰਮ ਪਰਿਵਰਤਨ ਦਾ ਵਡਾ ਖੁਲਾਸਾ ਕਰਦੀ ਹੈ ਇਹ ਫਿਲਮ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਇਕ ਨਿਊਜ਼ ਚੈਨਲ(SIKH NEWS EXPRESS) ਵਲੋਂ ਬਣਾਈ ਗਈ ਹੈ ਸੋ ਆਪ ਪਾਸ ਬੇਨਤੀ ਹੈ ਕੀ ਆਪ ਜੀ ਕੱਲ ਨੂੰ ਸ਼ਾਮ ਠੀਕ
6 ਵਜੇ ਸੈਂਟਰਲ ਆਫਿਸ ਪਹੁੰਚਣ ਦੀ ਕਿਰਪਾਲਤਾ ਕਰਨੀ ਜੀ
ਬੇਨਤੀ ਕਰਤਾ :
ਸਰਦਾਰ ਭਗਵਾਨ ਸਿੰਘ ਮੁਖ ਸੇਵਾਦਾਰ ਸੈਂਟਰਲ ਗੁਰਦੁਵਾਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ
सम्बंधित खबरें