jamshedpur-सिख उद्योगपति एवं समाजसेवी स्व. गुरदयाल सिंह भाटिया के जीवन पर बनेगी फिल्म।




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
स्व.सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया के जीवन पर बनेगी बॉयोग्राफी।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार प्रकाश सिंह की कमेटी में संरक्षक एवं सलाहकार के पद पर रह चुके जमशेदपुर के प्रमुख सिख व्यवसायी एवं समाजसेवी स्व. गुरदयाल सिंह भाटिया के जीवन पर बनी फिल्म जमशेदपुर वासियों को जल्द ही देखने को मिलेगी।

बताते चलें कि स्व. गुरदयाल सिंह भाटिया का जीवन बहुत संघर्ष से भरा हुआ था।उन्होंने अपने जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव देखे। इस संबंध में उनके करीबी रहे सीजीपीसी के वर्तमान चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने फिल्म निर्माता अमीत कुमार को बताया कि सरदार गुरदयाल सिंह किसी जमाने में जमशेदपुर के हाट बाजार में कपड़े की फेरी लगाकर जीवन यापन करते थे। लेकिन भगवान् में दृढ़ विश्वास और अपने आप पर भरोसा रखते हुए संघर्ष जारी रखा। और धीरे धीरे वह एक सफल व्यवसायी बने और समाज में एक सम्मानजनक स्थान बनाया। और स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई वर्षों तक मीत प्रधान के पद पर रहते हुए गुरु घर की सेवा की।

सरदार शैलेंद्र सिंह के अनुसार स्व. गुरदयाल सिंह भाटिया के मन में समाज के बच्चों की शिक्षा को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती थी। इसलिए उन्होंने जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा परिसर में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक स्कूल का निर्माण भी करवाया। जहां आज सैकड़ों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
एक सर्वे के मुताबिक स्वर्गीय सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया सिर्फ सिख समुदाय ही नहीं अपितु अन्य समुदाय के लोगों में भी लोकप्रिय थे। वह गुरुओं द्वारा बताये गये मार्ग पर चलते हुए सर्वधर्म में विश्वास और सभी धर्मों का सत्कार किया करते थे।

अपने परिवार को साथ लेकर चलने वाले सरदार गुरदयाल सिंह जी आज इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके द्वारा समाज के लिए किये गए कार्य हमेशा उन्हें जीवित रखते हैं। इस बॉयोग्राफी फिल्म में उनके साथ रहने वाले उनके पुराने मित्रों और सगे संबंधियों से भी आपको मिलाया जाएगा।
जमशेदपुर के इन गौरवशाली शख्स पर बनी फिल्म कहीं न कहीं आपको भी ये सोचने पर मजबूर कर देगी कि जीवन में कितना भी कठिन समय आये घबराना नहीं चाहिए। ईश्वर पर अटूट विश्वास और आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प हमारे जीवन में बदलाव ला सकती है।
फिल्म निर्माता के बारे में।
अमित कुमार
अमित कुमार पिछले 13 वर्षों से फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं और एक अनुभवी फिल्ममेकर, एडिटर एवं कंटेंट क्रिएटर हैं।
उन्होंने फिल्ममेकिंग की शिक्षा Zee Institute of Media & Arts से प्राप्त की है और अब तक विज्ञापन, डॉक्यूमेंट्री, रियलिटी शोज़ और टीवी सीरीज़ जैसे कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स में कार्य कर चुके हैं।
वर्तमान में वे Yuvatar Production House के संस्थापक और निर्देशक हैं,
साथ ही Cinematech Mediaworks (मुंबई) के सह-संस्थापक (Co-Founder) भी हैं।
वो Jamshedpur Mirror डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के भी फाउंडर हैं,
जो जमशेदपुर की संस्कृति, रचनात्मकता और जमीनी खबरों को आवाज़ देता है।
हाल ही में, उनके द्वारा एडिट किए गए महाकुंभ पर आधारित 5 एपिसोड्स को Golden Mic Award से सम्मानित किया गया,
जो उन्हें Goa में आयोजित एक प्रतिष्ठित मीडिया अवॉर्ड समारोह में प्राप्त हुआ।
साथ ही, वे पिछले 5 वर्षों से मुंबई में ‘Cinematech Mediaworks Film Festival’ का आयोजन कर रहे हैं,
जिसका उद्देश्य युवा व स्वतंत्र फिल्मनिर्माताओं को प्रोत्साहित करना और नए विचारों को मंच देना है।
