jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा में 44 फीट लंबा शेड लगाया गया। लंबे समय से संगत की थी मांग- तारा सिंह, प्रधान know more about.
1 min readjamshedpur
daily dose news
सोनारी गुरुद्वारा में जोड़ा घर से मेन गेट तक 44 फीट लंबा शेड लगाया गया। लंबे समय से संगत की थी मांग- तारा सिंह, प्रधान सोनारी गुरुद्वारा
01/03/2024/fri
[ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।]
जमशेदपुर के सोनारी स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह द्वारा संगत की सुविधा के लिए गुरुद्वारा साहिब में सुन्दरी करण की योजनाएं चलती रहती है। चाहे वो दरबार हाल हो या फिर गुरुद्वारा परिसर स्थित श्री गुरु रामदास लंगर हाल हो। सरदार तारा सिंह स्वयं अपनी देखरेख में गुरुद्वारा साहिब की साफ सफाई पर पुरा ध्यान देते हैं।

सरदार तारा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब सोनारी में संगत की काफी दिनों से मांग थी कि जोड़ा घर से गुरुद्वारा साहिब के ड्योढ़ी तक शेड लगाया जाए ताकि संगत को गर्मियों और बरसात के मौसम में दिक्कत ना आए। संगत की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए आज सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समूह संगत के सहयोग से शेड का काम संपन्न कराया गया।
जानकारी देते हुए प्रधान सरदार तारा सिंह ने बताया कि यह शेड गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार से जोड़ा- घर तक 44 फिट लम्बा तथा 16 फिट चौड़ा है। उन्होंने कहा कि इस शेड के निर्माण होने से आम संगत को धूप, और बरसात से राहत मिलेगी। तथा शेड लगने से गुरुद्वारा साहिब की खूबसूरती भी बढ़ गयी है।
उन्होंने इसका श्रेय साध संगत को देते हुए कहा कि इस प्रकार की योजना तभी सफल हो सकती है जब संगत का सहयोग प्राप्त होता है।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
