jamshedpur-खालसा सृजना दिवस पर टाटानगर से 18 तीर्थयात्री पाकिस्तान रवाना,know more about it.
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
हर साल की तरह इस साल भी खालसा सृजना दिवस पर टाटानगर से 17 तीर्थयात्री एवं 1 यात्री डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) से पाकिस्तान के एतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए रवाना हुए।
इस बीच खबर मिली कि 18 में से 2 यात्रियों को वीजा नहीं मिला,जिसमें सीताराम डेरा से हरजीत सिंह एवं उनकी पत्नी उपदेश कौर का नाम है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
श्रद्धालुओं को आज 12 अप्रैल को श्री गुरु राम दास सराय अमृतसर से पासपोर्ट वीजा प्राप्त होगा। तथा 13 अप्रैल को जत्था अटारी बार्डर से होते हुए पैदल वाघा बार्डर पहुंचेगा। वहां से सारी यात्रा रेल द्वारा की जाएगी।
इसी प्रकार वापसी में 21 अप्रैल को यह जत्था अटारी बार्डर से इंडिया पहुंचेगा वहां से अपनी सुविधानुसार 22 या 23 अप्रैल को शहर पहुंचेगे। श्रद्धालुओं से यात्रा के लिए रेल खर्च 5557 रूपए भारतीय मुद्रा में ली जाएगी ।
समाजसेवी सरदार श्याम सिंह भाटिया ने बताया कि अगली यात्रा सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव में जाएगी । इच्छुक सज्जन 20 अगस्त 2024 को अपने पासपोर्ट सहित मुलाकात करे
विशेष जानकारी के इन नंबरों पर संपर्क करें 8235078195,9431380604
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
भारत से कुल 3439 यात्रीयों ने आवेदन किया था जिसमें 2843 यात्रीयों को वीजा दिया गया बाकी 596 यात्रीयों को वीजा नहीं मिल सका