jamshedpur-खालसा सृजना दिवस पर टाटानगर से 18 तीर्थयात्री पाकिस्तान रवाना,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

हर साल की तरह इस साल भी खालसा सृजना दिवस पर टाटानगर से 17 तीर्थयात्री एवं 1 यात्री डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) से पाकिस्तान के एतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए रवाना हुए।

इस बीच खबर मिली कि 18‌ में से 2 यात्रियों को वीजा नहीं मिला,‌जिसमें सीताराम डेरा से हरजीत सिंह एवं उनकी पत्नी उपदेश कौर‌ का नाम है।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

श्रद्धालुओं को आज 12 अप्रैल को श्री गुरु राम दास सराय अमृतसर से पासपोर्ट वीजा प्राप्त होगा। तथा 13 अप्रैल को‌ जत्था अटारी बार्डर से होते हुए पैदल वाघा बार्डर पहुंचेगा‌। वहां से सारी यात्रा रेल द्वारा की जाएगी।

jamshedpur


इसी प्रकार वापसी में 21 अप्रैल को यह जत्था अटारी बार्डर से इंडिया पहुंचेगा वहां से अपनी सुविधानुसार 22 या‌ 23‌ अप्रैल को शहर‌‌ पहुंचेगे। श्रद्धालुओं से यात्रा के लिए रेल खर्च 5557 रूपए भारतीय मुद्रा में ली जाएगी ।

jamshedpur

समाजसेवी सरदार श्याम सिंह भाटिया ने बताया कि अगली यात्रा सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव में जाएगी । इच्छुक सज्जन 20 अगस्त 2024 को अपने पासपोर्ट सहित मुलाकात करे
विशेष जानकारी के इन नंबरों पर संपर्क करें
8235078195,9431380604

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

jamshedpur

भारत से कुल 3439 यात्रीयों ने आवेदन किया था जिसमें 2843 यात्रीयों को वीजा दिया गया बाकी 596 यात्रीयों को वीजा नहीं मिल सका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *