Loading ...

jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान तारा सिंह को सीजीपीसी प्रधान ने किया सम्मानित।know more about new elected president

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur-2023/05/02 जमशेदपुर के सोनारी स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए प्रधान पद के लिए 30 अप्रैल को हुए चुनाव में सरदार तारा सिंह गिल को विजय प्राप्त हुई

आज सीजीपीसी प्रधान एवं उनके सहयोगियों द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान सरदार तारा सिंह गिल को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में जाकर शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।
तारा सिंह गिल ने भी अपनी ओर से सरदार भगवान सिंह को सम्मानित किया और कहा कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हमारी कमेटी तन मन धन से आप सबके साथ सहयोग करेगी।

कमेटी चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे तारा सिंह के भाई बलबीर सिंह को कमेटी में जगह देने की बात पर तारा सिंह ने कहा कि छोटे भाई बलबीर सिंह से मुझे कोई शिकायत नहीं है यदि वो चाहें तो हम गुरुद्वारा साहिब के विकास के लिए और गुरमत प्रचार के काम में उनका सहयोग जरूर लेगें।
7 म ई के दिल्ली फतेह मार्च में शामिल होने को लेकर भी तारा सिंह ने सहमति जताई और कहा कि सोनारी की संगत और हमारी पुरी टीम दिल्ली फतेह मार्च में शामिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *