jamshedpur-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया मृतक परिवार से औपचारिक मुलाकात। जताई सहानुभूति।know more about this formal meeting



jamshedpur
सीजीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल पेड़ के गिरने से मृत परिवार से मिला
जमशेदपुर 29 मई( संवाददाता )आज सीजीपीसी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में पिछले दिनों पेड़ के गिरने से मृत गोलमुरी निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू के परिवार से उनके आवास में मिला। और उनसे सहानुभूति प्रकट की तथा जिला प्रशासन से मिलकर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह मुख्य सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, परविंदर सिंह सोहलजगजीत सिंह गांधी सुरेंद्र सिंह शिंदे टोला दुगरी के प्रधान सुखराज सिंह कुलदीप सिंह बुगे दर्शन सिंह काले एवं राजेंद्र सिंह के भाई सुखदेव सिंह रविंदर सिंह बलविंदर सिंह पुत्र इंदरजीत सिंह निर्मल सिंह सतवीर कौर भी उपस्थित थे
