jamshedpur-सिक्ख स्त्री सहायक सत्संग सभा द्वारा बिष्टुपुर गुरुद्वारा में स्थापना दिवस धार्मिक मर्यादा अनुसार मनाया गया।know more about the Foundation day event

jamshedpur
बिष्टुपुर गुरुद्वारा
सिक्ख स्त्री सहायक सत्संग सभा द्वारा बिष्टुपुर गुरुद्वारा में स्थापना दिवस धार्मिक मर्यादा अनुसार मनाया गया।
विशेष बुलावे पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम मेम्बर, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर एवं उनकी टीम मेम्बर, तथा साक्ची,घमरीया,टुईलाडुंगरी,कीताहडीह, कदमा, जुगसलाई ,मांनगों संतकुटिया, बागबेड़ा, रामदास भटा स्त्री सत्संग सभाओं को शाल एवं सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन से धार्मिक ज्ञान के साथ क़ौम में एकता बढ़ती है।
महासचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि गुरुघर में महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया गया है। सभी सभाओं को बुलाकर धार्मिक आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
बिष्टुपुर सभा की प्रधान बलविंदर कौर सिमरन ने सभी का धन्यवाद किया।
आयोजन को सफल बनाने में सभा की सभी मेम्बरों का भरपुर सहयोग रहा।

DailyDose24×7