jamshedpur- !!श्री हरकिशन धियाइये जिस डिठे सब दु:ख जाए!! know more about the event of prkash parv


jamshedpur
!!श्री हरकिशन धियाइये जिस डिठे सब दु:ख जाए!!
सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन जी महाराज का प्रकाशपर्व जमशेदपुर स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में बहुत ही श्रद्धा एवं धुमधाम से मनाया गया। जिसमें गुरुद्वारा साहिब के हजुरी रागी भाई गुरदीप सिंह निक्कू और उनके साथीयों ने गुरबाणी किर्तन का गायन किया और कथावाचक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरु महाराज जी की जीवनी एवं उनके इतिहास से अवगत कराया।
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेकेट्री स. हरदीप सिंह ने बताया कि आठवें गुरु श्री हरकिशन जी महाराज जी को 5 वर्ष की उम्र में ही गुरु गद्दी मिली और 8 वर्ष के उम्र में दिल्ली में चेचक महामारी के दौरान रोगीयों की सेवा करते हुए वो खुद भी चेचक महामारी के शिकार हो गये। और ज्योति ज्योत समां गये।
श्री हरिकिशन जी महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के उपरांत आई हुई संगत के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लंगर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के स्त्री सत्संग सभा का भी पुरा योगदान रहा।
Daily Dose 24*7.com.in