jamshedpur-राजीव रंजन सिंह ने सीजीपीसी अधिकारियों से की शिष्टाचार मुलाकात, समाज सेवा की लिए हुए सम्मानितknow more about Retired Deputy Inspector General of police,jharkhand



jamshedpur
राजीव रंजन सिंह ने सीजीपीसी अधिकारियों से की शिष्टाचार मुलाकात, समाज सेवा की लिए हुए सम्मानित
CGPC Jamshedpur/2023/06/10/
झारखंड के रिटायर्ड पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह ने सीजीपीसी कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर शनिवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने राजीव रंजन सिंह के सफलतम कार्यकाल और समाज सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान राजीव रंजन सिंह ने कहा की सिख समुदाय से शुरू से ही उन्हें स्नेह रहा इसलिए वे अनौपचारिक मुलाकात के लिये सीजीपीसी कार्यालय पहुंच गये। मुलाक़ात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विशेषकर समाज सेवा पर खुल का बात हुई।
मुलाकात में प्रधान सरदार भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर, सीनियर मीत प्रधान चंचल सिंह, मुख्य सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, हरजिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखदेव सिंह बिट्टू, जसपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, जगतार सिंह नागी व जगदीप सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे।
Daily Dose 24×7