jamshedpur-रक्षाबंधन 31 अगस्त को ! know more about the festival



jamshedpur
रक्षाबंधन 31 अगस्त को दिन भर होगा, क्योंकि उदया पूर्णिमा 31 अगस्त को ही है , 30 अगस्त दिन 12बजे से 31 अगस्त को सुबह 7-45 तक है, इसदिन सूर्योदय 5–30 पर है , इसलिए सूर्योदय से लेकर लगभग 130 मिनट पूर्णिमा है, और उदया तिथि को पकड़ने के लिए सूर्योदय से 48 मिनट से अधिक जो तिथि होगा वहीं तिथि उदयातिथि माना जाता हैं इस तरह सम्पूर्ण पूर्णिमा 31 अगस्त को ही मनाना शास्त्र सम्मत है, इसदिन चन्द्र भी अपनी उच्च रश्मि में होगा, यह व्यवहारिक भी है , 30 अगस्त को सन्ध्या 8-50 तक भद्रा भी है!
