jamshedpur- प्रोग्राम की सफलता के उपलक्ष्य में जल्द कराया जाएगा शुकराना समागम।know more about the sukrana program



jamshedpur
प्रोग्राम की सफलता के उपलक्ष्य में जल्द कराया जाएगा शुकराना समागम।
जमशेदपुर:- कहते हैं गुरुनानक के घर का कोई भी काम असफल नहीं होता है। हरेक अच्छे काम में, खासकर गुरु घर के कामों में अकालपुरख खुद हाज़िर नाजिर होकर सारे काम सफल बनाते हैं। जरिया हम- आप हो सकते हैं। किन्तु सारे काम वही सफल करवाते हैं।
सो, सिख मीडिया द्वारा स. गुरदीप सिंह सलुजा एवं सतीश कुमार मुथरेजा जी के सहयोग से पिछले 28 म ई को स्त्री सम्मान में जो सफल कार्यक्रम जमशेदपुर के संगत के सहयोग से करवाया गया। जो कि गुरु महाराज जी के कृपा से बहुत ही कामयाब रहा। बिना किसी विघ्न के प्रोग्राम हुआ और संगत ने भी काफी प्यार दिया।प्रोग्राम की सफलता में स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संत कुटिया मानगो एवं गौरीशंकर रोड जुगसलाई कमेटियों का भी सहयोग रहा।
प्रोग्राम के इस सफलता को देखते हुए संस्था द्वारा जल्द ही एक शुकराना समागम करवाया जायेगा। जिसमें गुरु जस गायन करके गुरु महाराज जी का शुकराना किया जाएगा।
Daily Dose 24×7
