jamshedpur-झारखंड सरकार ने मंगलवार को 14 आइएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की,know more about.
jamshedpur
jamshedpur
झारखंड सरकार ने मंगलवार को 14 आइएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है। इसके तहत पूर्वी सिंहभूम की डीसी सुश्री विजया नारायण जाधव की जगह देवघर के डीसी मंजू नाथ भजंत्रि को पूर्वी सिंहभूम का नया डीसी नियुक्त किया गया है। वहीं ए. डोड्डे को पलामू का डीसी बनाया गया है।
इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
14 आइएएस अधिकारियों की पुरी लिस्ट पढ़ें,
अधिकारी कहाँ थे, कहाँ गये।
A.दोड्डे – डीसी, पलामू -डीसी, दुमका
मंजूनाथ भजंत्री डीसी, देवघर – डीसी, पूर्वी सिंहभूम
रवि शंकर शुक्ला – डीसी, दुमका – डीसी, सरायकेला-खरसावां
शशिभूषण मेहरा- डीडीसी, गिरिडीह – डीसी, जामताड़ा
मृत्युंजय कुमार बरणवाल – निबंधक, सहयोग समितियां – डीसी, पाकुड़
अजय कुमार सिंह – क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार – डीसी, सिमडेगा
शशि रंंजन – डीसी, खूंटी – डीसी, पलामू
वरुण रंजन – डीसी, पाकुड़ – डीसी, धनबाद
कर्ण सत्याथीर् – उत्पाद आयुक्त – डीसी, Gumla
मेघा भारद्वाज – संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग – डीसी, कोडरमा
चंदन कुमार – निदेशक, कृषि – डीसी, रामगढ़
हिमांशु मोहन – संयुक्त सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग- डीसी, लातेहार
विशाल सागर – निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी – डीसी, देवघर
लोकेश मिश्र : आदिवासी कल्याण आयुक्त – डीसी, खूंटी।
DailyDose24×7