jamshedpur-कोचिंग जाने के क्रम में लापता हुई नाबालिग बच्ची को सीतारामडेरा पुलिस ने सकुशल बरामद किया।know more about the success story of the police


jamshedpur
28 जुलाई को कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग लड़की को सीतारामडेरा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया एवं घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।
घटना के संबंध मे सीतारामडेरा पुलिस ने बताया कि विगत 30 जुलाई को न्यू बाराद्वारी देव नगर की रहने वाली बसंती देवी एवं उनके पति अनिल मिस्त्री ने एक लिखीत आवेदन पत्र के द्वारा सुचित किया कि उनकी नाबालिग पुत्री न्यू बाराद्वारी सीतारामडेरा से दिनांक 28/7/2023 की शाम घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। परन्तु घर वापस नहीं लौटी।
इस संबंध मे उक्त आवेदन पत्र के आधार पर धारा 363 भादवि दर्ज करते हुए वादिनी की नाबालिग पुत्री की बरामदगी हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और तत्काल कार्यवाही करते हुए कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए वादिनी की अपहृत नाबालिग पुत्री को सकुशल बरामद कर लिया गया। एवं घटना मे शामिल प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त करण आर्या, उम्र 21 वर्ष, जोकि उत्तराखण्ड के हल्द्वानी तहसील के जिला नैनीताल का बताया गया है।

DailyDose24×7