jamshedpur-कारगिल के शहीदों कि याद में जुगसलाई सरकारी अस्पताल में पेड़ लगाए गए,Tree planted in memory of Martyrs know more
jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur/2023/07/25/कारगिल के शहीद हुए शहीदों की स्मृति में जुगसलाई रेट पियर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा 200 पौधे लगाए जाने की शुरुआत जुगसलाई सरकारी अस्पताल मैदान से की गई पेड़ लगाने की शुरुआत एसोसिएशन के संरक्षक जोगी मिश्रा अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह सैलूट तिरंगा के प्रमुख रवि शंकर तिवारी शिवकुमार राजेंद्र गोस्वामी बाबू गद्दी के कर कमलों से करवाई गई
इस मौके पर अपने संबोधन में सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जुगसलाई क्षेत्र में स्कूल के मैदान एवं खुले स्थानों पर 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नागरिक अपने घर के आसपास सुरक्षित स्थान पर पेड़ लगाना चाहे तो जुगसलाई रेट पियर एसोसिएशन कार्यालय गौशाला चौक से निशुल्क रूप से पेड़ ले जा सकते हैं
कार्यक्रम की शुरुआत में कारगिल में हुए शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई
DailyDose24×7