jamshedpur-कदमा गुरुद्वारा में मनाया गया भव्य धार्मिक समागम know more about the religious program



jamshedpur
कदमा गुरुद्वारा में मनाया गया भव्य धार्मिक समागम
कदमा स्त्री सत्संग सभा द्वारा कदमा गुरुद्वारा में हर साल की तरह इस साल भी भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया या सलाना प्रोग्राम 45 वर्षों से मनाया जाता रहा है
इस मौके पर सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह ट्रस्टी ताजवीर कलसी एवं कदमा की रहने वाली कदमा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान वर्तमान में सेंट्रल सिटी स्त्री सत्संग सभा की प्रधान निर्वाचित होने पर कदमा गुरुद्वारा कमेटी नौजवान सभा एवं स्त्री सत्संग सभा द्वारा संयुक्त रूप से शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया साथ ही सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर चेयरमैन सुखजीत कौर संरक्षक दलबीर कौर सुखवंत कौर को साल भेंट कर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में सरदार शैलेंद्र सिंह ने सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी चेयरमैन कमलजीत कौर एवं सुखजीत कौर ने रविंदर कौर द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी इस विशेष मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह टी एस कलसी मनजीत सिंह भट्ट नरेंद्र जीत आसान गुरमीत सिंह अमरजीत सिंह मनजीत सिंह एडवोकेट कुलवंत सिंह कमलजीत कौर कदमा रानी कौर राजेंद्र कौर गुरमीत कौर हरपाल कौर पुली कौर आदि कई लोग उपस्थित थे
Daily Dose 24×7