jamshedpur-सिख यूथ ब्रिगेड ने फिर की जरूरत मंद परिवार की मदद,शादी के लिए दिए 11000 सहयोग राशि know more about



jamshedpur-सामाजिक संस्था सिख यूथ ब्रिगेड समाज में लगातार सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।
इसी कड़ी में आज मानवता को देखते हुए एक जरुरत मंद परिवार की बेटी की शादी में 11000/-का चेक संस्था द्वारा सहयोग राशि के रुप में दिया गया
संस्था के रंजीत सिंह चावला ने बताया कि परिवार में कमाने वाली बेटी की ही शादी है पिता कई वर्ष पहले ही साथ छोड़ गए मां ने किसी तरह 3 बच्चों का पालन पोषण किया अब शादी में सिख यूथ ब्रिगेड के सदस्यों से मदद के लिए गुहार लगाई और सिख यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने उनकी जरूरतों में योगदान दिया