jamshedpur-मोहर्रम पर्व पर सरदार शैलेंद्र सिंह को जुगसलाई के गद्दी समाज ने किया सम्मानित।know more about the honour



jamshedpur
जुगसलाई में मोहर्रम पर्व पर थाना प्रभारी श्री कुणाल कुमार एवं सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य की पगड़ी पोसी की गई
jamshedpur/2023/07/29/ मुहर्रम पर्व पर जुगसलाई के गद्दी समाज के गद्दी डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा पगड़ी सम्मान समारोह में जुगसलाई के थाना प्रभारी श्री कुणाल कुमार एवं झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान एवं समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य को पगड़ी पोसी कर सम्मानित किया गया

इस मौके पर थाना प्रभारी श्री कुणाल कुमार एवं सरदार शैलेंद्र सिंह ने इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद को ताजा करते हुए गद्दी समाज द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की
इस मौके पर समाज के प्रमुख इसाद गद्दी अजीज गद्दी सोसाइटी के सदर कौशिक गद्दी महासचिव साहिब गद्दी शाहरुख गद्दी के अलावा समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे
DailyDose24×7