jamshedpur-बीर खालसा सेवा दल ने हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहेब के 350वें शहीदी शताब्दी पर संगत को गुरु घर से जोड़ा know more about it

jamshedpur

SIKH MEDIA

शुक्रवार सक्ची गुरुद्वारा साहिब और शनिवार सुबह शाम को स्टेशन रोड गुरुद्वारा में सजा विशेष दीवान।

सिखों के नौवें गुरु हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहेब की 350वीं शताब्दी को समर्पित जमशेदपुर की सामाजिक और धार्मिक संस्था बीर खालसा सेवा दल की ओर से दो दिवसीय विशेष कीर्तन दरबार का आगाज शुक्रवार और शनिवार को साकची गुरुद्वारा साहेब और स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब से हुआ. जहां दोनों टाइम सजे दीवान में पंथ प्रसिद्ध ज्ञानी बचित्र सिंह एवं रविंद्र सिंह यूके वाले ने गुरबाणी कीर्तन और कथा विचारों से संगत को गुरु घर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

बीर खालसा सेवा दल की ओर से दो दिवसीय विशेष कीर्तन दरबार का आगाज

इस समय शहर की सिख संगत ने गुरु दरबार में हाजरी लगाई और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. इस मौके पर आयोजकों ने सिख विद्वानों को जमशेदपुर की संगत को दर्शन देने के लिए धन्यवाद किया और उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया. साकची गुरुद्वारा और स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब का बीर खालसा सेवा दल ने बोहत बोहत धनबाध दिया झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू भी विशेष तौर से समागम में पहुंचे. सेंट्रल गुरुद्वारा के भगवान सिंह , शैलेंद्र सिंह और उनकी पूरी कमेटी सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, अकाली दल के सुखदेव सिंह चंचल भाटिया समेत कई लोगों ने गुरु दरबार में माथा टेका.

jamshedpur

आयोजन को सफल बनाने में हरबीर सिंह भाटिया, कार्यवाहक प्रधान निशान सिंह, महिदरपाल सिंह,गुरविंदर सिंह, हरजीत सिंह मोनू, महेंद्रपाल सिंह, रविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, हरदीप सिंह छनिया, सुरजीत सिंह छिते, सतबीर सिंह सोमू चंचल भाटिया सहयोग निभा रहे हैं.


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में भारी संख्या में मेडिसिन सौंपी.


jadugora-आस्था का केंद्र बनता जा रहा है श्री पंच मुखी हनुमान जी का मंदिर.


jamshedpur-लाठीचार्ज का सर्वे रिपोर्ट।


jamshedpur-गुरदयाल सिंह ने दी चेतावनी।सोनारी गुरुद्वारा साहिब में फिर बिगड़ सकता है माहौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *