Loading ...

jamshedpur-टेल्को पुलिस ने गांजा तस्कर को घेर कर पकड़ा। 650 ग्राम गांजा बरामद।know more about the action of police

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

टेल्को थानाक्षेत्र के अन्तर्गत टेल्को पुलिस द्वारा हुडको मोड़ पर चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान एक स्कूटी से 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
टेल्को पुलिस के अनुसार अपराधिक गतिविधि नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान हुडको मोड़ के पास चेकिंग चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दिन के करीब 3 बजे स्कूटी संख्या जेएच 05 बीएन-1309 पर सवार 3 व्यक्ति उक्त स्कूटी पर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। और संदेह के आधार पर जब स्कूटी की डिक्की चेक किया गया तब उक्त स्कूटी के डिक्की से एक पोलिथीन मे रखा 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसे जब्त करके उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

jamshedpur

उपरोक्त तीनों से पुछताछ के क्रम मे पिछले दिनों टेल्को थानाक्षेत्र मे क्रास रोड नंबर चार एवं रिंग रोड में घटित गृहभेदन की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। और इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उपरोक्त कांड मे चुराई गयी सम्पत्ति भी बरामद की गई।
गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों मे सुरज सिंह उर्फ पाजी, निन्द्रा सिंह, एवं हरप्रीत सिंह उर्फ अमन, करिया पुष्टि उर्फ राहुल शामिल हैं।

DailyDose24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *