jamshedpur-गम्हरिया स्त्री सत्संग सभा की प्रधान ने नवनिर्वाचित प्रधान को बुके एवं साल देकर किया सम्मानित।know more about this Celebration



jamshedpur
गम्हरिया स्त्री सत्संग सभा की प्रधान ने नवनिर्वाचित प्रधान को बुके एवं साल देकर किया सम्मानित।
jamshedpur2023/06/01-आज सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की नवनिर्वाचित प्रधान रविंदर कौर के कदमा स्थित आवास पर जाकर गम्हरिया स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राजिंदर कौर के नेतृत्व गम्हरिया स्त्री सत्संग सभा की सभी सदस्यों ने उन्हें बुके एवं साल भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर रविंदर कौर ने गम्हरिया गुरुद्वारा की संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो सोच कर विश्वास कर मुझे मुख्य सेवादारी दी गई है मैं आपके विश्वास को कभी नहीं टूटने दूंगी। इस मौके पर आरविंदर कौर अमरजीत कौर चरणजीत कौर प्रितपाल कौर बलविंदर कौर आदि कई लोग उपस्थित थे।
