indore temple incident-मंदिर के प्रांगण से अतिक्रमण हटाया गया।Why it is so

indore temple incident
indore temple incident-मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों रामनवमी उत्सव के दौरान एक मंदिर परिसर में कुएं के उपर बनायी गयी छत के धंसने से 36 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी। आज चार दिनों के बाद प्रशासन ने सोमवार को सुबह से मंदिर परिसर के नजदीक से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी है। और मंदिर में मौजूद हिन्दू देवी देवताओं की मुर्तियो को विधि विधान से ससम्मान अन्य देवस्थान में पहुचा दी गई हैं।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के आसपास लगभग 10,000 हजार वर्गफुट एरिये से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि कार्यवाही शुरू करने से पहले मुर्तियो की पुजा की गई और इन्हें कांटाफोड़ मंदिर ले जाकर स्थापित किया गया।
जूनी थाने के प्रभारी श्री नीरज मेंड़ा ने कहा कि बेणेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सेवा राम गलानी और सेकेट्री मुरली कुमार सबनानी पर भारतीय दंड विधान की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।