GPCS NEWS-गुरु ग्रंथ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े पर साकची गुरुद्वारा में जुटे श्रद्धालु, श्रद्धा भाव से मनाया गुरुपर्व.

GPCS NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सिखों के शब्द गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े पर गुरुद्वारा साहिब साकची में बड़ी संख्या में पहुँच कर संगत ने बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

रविवार को सबसे प्रथम रखे गए अखंड पाठ की समाप्ति हुई उसके बाद सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था एवं सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने कीर्तन गायन किया इनके बाद भाई साहब भाई नारायण सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब साकची ने “संता के कारज़ आप खलोया, हर कम करावन आया राम” कीर्तन गायन कर संगत को भक्तिरस में भिगोये रखा। भाई साहब भाई मंजीत सिंह जी (दिल्ली वाले) ने ”धुर की बाणी आई, तिन सगली चिंत मिटाई” कीर्तन गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।

jamshedpur

दीवान की समाप्ति के बाद ज्ञानी जरनैल सिंह द्वारा विश्व शांति की अरदास की गई तथा संगत के बीच में गुरु का लंगर बरताया गया।
प्रधान निशान सिंह की अगुआई में गुरुद्वारा साहिब में सुबह से ही गुरु पर्व की तैयारियाँ क्रियान्वित हो रही थी जिसमें मुख्य रूप से निशान सिंह के अलावा परमजीत सिंह काले, सुखविंदर सिंह निक्कू, हरजीत सिंह मोनू, खजान सिंह, ट्रस्टी रबीन्द्र सिंह, बलबीर सिंह धजल, सतनाम सिंह घुम्मण और जसबीर सिंह मुख्यरूप से उपस्थित थे। इस मौके पर विशेष रूप से साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने गुरु घर में नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गुरु का लंगर ग्रहण किया।


jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में शहीदी नगर किर्तन का स्वागत करने के लिए हुई बैठक।


jamshedpur-सोनारी की समूह संगत द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।


GPCS NEWS-गुरु ग्रंथ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े पर साकची गुरुद्वारा में जुटे श्रद्धालु, श्रद्धा भाव से मनाया गुरुपर्व.


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा जोरदार स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *