GPCS NEWS-भादो माह की सन्ग्राद पर बड़ी संख्या में गुरु चरणों में हाजिर हुई संगत, परविंदर और मथारू का हुआ अभिनंदन.

GPCS NEWS

sikh media jamshedpur

नानकशाही कैलेंडर अनुसार भादो माह की संग्राद पर शनिवार को साकची गुरुद्वारा में संगत ने हाजरी भर गुरु ग्रन्थ साहिब के सम्मुख विश्व कल्याण के लिए अरदास की। इस अवसर पर युवा नेता परविंदर सिंह और ज्योति सिंह मथारू का अभिनंदन किया गया।

ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी साकची (जीपीसीएस) द्वारा आजोजित भादो माह की संग्रांद में संगत ने बड़ी संख्या में श्रद्धा भाव से गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। हाल ही में झारखंड प्रदेश में एनएसयूआई के पर्यवेक्षक बनाये जाने की उपलब्धि हासिल करने वाले सरदार परविंदर सिंह और झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू का साकची गुरुद्वारा साहिब में अभिनंदन किया गया।

jamshedpur

इस उपलक्ष्य पर आयोजित कीर्तन दरबार में गुरुद्वारा साहिब साकची के हजूरी रागी जत्था भाई नारायण सिंह ने “भदूय भरम भुलानिया दूजे लगा हेत, लख सिगार बड़ाईआ कारज नाहीं केत” कीर्तन गायन किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब साकची के मुख्य ग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह जी ने गुरमत विचार संगत के साथ साझा किए। जिसमें उन्होंने भादो माह की संग्राद के बारे वर्णन किया। कीर्तन दरबार की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह जी, सतनाम सिंह घुम्मन, परमजीत सिंह काले, रबीन्द्र सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, सुरजीत सिंह छीते, जसबीर सिंह, सतपाल सिंह राजू, दलजीत सिंह, जसविंदर सिंह रंधावा मोनी, हरजीत सिंह मोनू, जतिंदरपाल सिंह, बलबीर सिंह, अमरपाल सिंह, मनोहर सिंह मीते, त्रिलोचन सिंह तोची, सिख स्त्री सत्संग सभा और सुखमनी साहिब कीर्तनी जत्था की ओर से बीबियाँ मुख्यरूप से शामिल थे। मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरजीत सिंह छीते ने किया।


GPCS NEWS-रांची के विशेष कीर्तन दरबार में सम्मानित किए गए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह.


GPCS NEWS-भादो माह की सन्ग्राद पर बड़ी संख्या में गुरु चरणों में हाजिर हुई संगत, परविंदर और मथारू का हुआ अभिनंदन.


CGPC NEWS-श्री गुरु तेग बहादुर जी के350 साला शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा 27 को शहर में.


JAMSHEDPUR-भगवंत सिंह सर्वसम्मति से खालसा क्लब के अध्यक्ष चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *