Good Message for Sikh Society,माता खीवी सेवा दल द्वारा शुरू की गई प्रसादे की सेवा!Good news for sikhism



Jamshedpur2023/03/13- स्त्री सत्संग सभा टुइलाडुंगरी गुरूद्वारा साहिब के प्रधान बीबी जसबीर कौर डिम्पी वर्षों से गुरु घर की सेवा से जुड़ी हुई है! चाहे किर्तन की सेवा करनी हो या अखंड पाठ या बच्चों को गुरमुखी सिखाने की क्लास लगानी हो वो निष्काम भाव से करतीं हैं!
आज सेवा भाव के इसी कड़ी में उन्होंने माता खीवी सेवा दल नामक संस्था बनायी, बताते चलें कि सिख इतिहास में माता खीवी जी का नाम बड़े आदर व सत्कार से लिया जाता है जिन्होंने लंगरों में प्रसादे की निरतंर सेवा की!

उनकी याद में बनायी गयी संस्था का मुख्य उद्देश्य जमशेदपुर के किसी भी गुरूद्वारा साहिब के समागम में यदि लंगर की सेवा चल रही है तो संबंधित कमेटी माता खीवी सेवा दल के प्रमुख बीबी जसबीर कौर से संपर्क करके प्रसादे (रोटियां) की सेवा ले सकते हैं! संस्था के द्वारा यथा शक्ति प्रसादे की सेवा की जाती है! बांबे रोड गुरूद्वारा साहिब के किर्तन समागम में कल इस संस्था द्वारा प्रसादे की सेवा की गई,
संस्था में मुख्य रूप से बीबी जसबीर कौर डिम्पी ( प्रधान,स्त्री सत्संग सभा टुइलाडुंगरी गुरूद्वारा), परमजीत कौर, जसबीर कौर, दलबीर कौर, राज कौर, बिन्दु कौर, राजिन्दर कौर, रविदंर कौर, बलविंदर कौर, हरविंदर कौर, सोनी कौर, ज्योति कौर, जस्सी कौर, आदि का सहयोग रहेगा!