Good job-ईमानदारी का मिसाल पेश किया सीतारामडेरा पुलिस ने!know more about it



Good job
ईमानदारी का मिसाल पेश किया सीतारामडेरा पुलिस ने
गोलमुरी निवासी श्रीलक्ष्मी नारायण प्रसाद जो अपने ATM कार्ड के माध्यम से बर्निंगघाट स्थित HDFC ATM से पैसे की निकासी करने गये थे उनका बीस हज़ार रुपये उक्त ATM में तकनीकी कारण से फँस कर रह गया और लिंक फेल होने के तुरंत आये सिग्नल के कारण उन्होंने उक्त राशि का नोट निकाले बिना ही घर चले गये परंतु ठीक उनके बाद PCR 16 के चालक आरक्षी विनय कुमार के द्वारा उक्त HDFC ATM से अपने पैसे निकासी हेतु जब पहुँचे तो पाया कि पूर्व से ही 500 का कुल चालीस नोट यानि 20 हज़ार रुपये मशीन में स्लॉट पर था!
जिसको इन्होंने खोजबिन के पश्चात किसी का पता नहीं चलने पर पु नि सह थाना प्रभारी भूषण कुमार को उक्त राशि सौंप दिया गया जिसको थाना में सुरक्षार्थ रखा गया और संबंधित बैंक को इस संबंध में उक्त सही कस्टमर खाताधारक के संबंध में जानकारी हेतु पत्राचार किया गया तत्पश्चात् आज उक्त बरामद राशि को श्री लक्ष्मी नारायण प्रसाद जी को पूरी बीस हज़ार की राशि सुपुर्द की गई जिसके बाद उनके द्वारा सीतारामडेरा पुलिस टीम के साथ साथ PCR के उक्त चालक आरक्षी विनय कुमार के ईमानदारी व निष्ठा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया!
DailyDose24×7
