Loading ...

Gaziabad-पुलिस का कटा चालान। know more about this amazing news

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

Gaziabad

ओ भैया कहाँ है आपका हेलमेट।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों का पीछा कर उन्हें हेलमेट के लिए पुछती दिखीं लड़कियां।
यूपी के गाजियाबाद में दो पुलिस वाले बिना हेलमेट पहने शहर में बाइक चला रहे थे। इतने में दो स्कूटी सवार लड़कियों ने उन्हें देख लिया और लगभग एक किलोमीटर तक उनका पीछा किया और हेलमेट के बारे में पुछा तो पुलिस कर्मीयो ने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि हुटर बजाते हुए बाइक की स्पीड और बढ़ा दी उसके बाद युवतियों ने उनका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
दर असल पुलिस कर्मी थाने की मोबाइल फेंटम सरकारी बाइक पर सवार थे। और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था।
वाक्या सोमवार रात का है। जब दो युवतियां गाजियाबाद के गोविन्द पुरम में घुम रहीं थी। उसी दौरान लड़कियों को थाने की मोबाइल फेंटम सरकारी बाइक पर पुलिस वाले दिखाई दिए। और उन लोगो ने हेलमेट नहीं पहना था। युवतियों ने पुलिसवालों का पीछा किया और पुछा “ओ भैया हेलमेट कहाँ है” सुनकर पुलिसवालों ने बाइक की स्पीड और तेज कर दी और साथ ही हुटर बजाना शुरू कर दिया।

कटा चालान
अंततः उन युवतियों ने उन पुलिसवालों को लगभग एक किलोमीटर तक पीछा करने के पश्चात रोक कर पुछा कि क्या सरकारी नियम आप लोगो पर लागू नहीं होते? क्या ये नियम सिर्फ आम जनता के लिए ही है? इन सवालों को सुनकर पुलिसवाले लड़कियों से पीछा छुड़ाते नजर आये। लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने उस बाइक का एक हजार का चालान काट दिया।
बताते चलें कि ये बाइक सरकारी है और एस एस पी गाजियाबाद के पदनाम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *