First Time In Jamshedpur City जमशेदपुर शहर में पहली बार गैर सिख हस्तियों के याद में गुरबाणी किर्तन समागम! डेली डोज़ न्यूज़ चैनल की टीम गौरीशंकर रोड गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से कर रहे हैं कार्यक्रम का आयोजन!
सिख पंथ के लिए रोल मॉडल जोकि सिख नहीं होते हुए भी उनके दिलों में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के लिए आदर सत्कार रहा ऐसे महान लोगो की याद में पहली बार डेली डोज़ न्यूज़ चैनल एवं सिख मीडिया, गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरबाणी किर्तन समागम का आयोजन कल 07/02/2023 मंगलवार को बड़ी श्रद्धा से करवाया जा रहा है!

जिसमें सबसे पहले शाम 5 बजे श्री सुखमनी साहिब का पाठ स्त्री सत्संग सभा द्वारा किया जायेगा और उसके बाद रहिरास साहिब का पाठ होगा उसके उपरांत किर्तनी जत्थे एवं कथा वाचक संगत को गुरबाणी किर्तन एवं संबंधित महान हस्तियों के इतिहास के बारे में अवगत करायेंगे!
