firing,सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में शख्स ने चला दी रिवॉल्वर से गोली,know more about the incident.

1 min read
Spread the love

firing

नई दिल्ली आने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में रिवॉल्वर से गोली चलने की घटना के बाद से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. रेलवे पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

गुरुवार (12 अक्टूबर) को एक शख्स ने सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के अंदर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रेन से उतार दिया गया. रेलवे पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त बताया जा रहा है कि ये शख्स ने नशे में धुत था.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शख्स सेना का पूर्व सैनिक है और सिख रेजिमेंट का जवान रह चुका है. रिटायरमेंट के बाद वो धनबाद में किसी सिक्योरिटी कंपनी में काम कर रहा है. आरोपी की पहचान हरविंदर सिंह नाम से हुई है. आरोपी हरविंदर सिंह धनबाद से ट्रेन की बी-8 बोगी में सवार हुआ था.

दरअसल, हरविंदर सिंह को नई दिल्ली का सफर करना था, नशे में होने की वजह से हावड़ा राजधानी की बजाय वो सियालदह राजधानी में चढ़ गया. सीट न मिल पाने की वजह से वो बी-8 बोगी के शैचालय के बगल से खड़ा हो गया. यात्रा के दौरान हरविंदर के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी दौरान वो लड़खड़ाकर गिर गया और गोली चल गई या फिर उसकी रिवॉल्वर किसी वजह से ट्रेन की फर्श पर गिर गई, जिसकी वजह से गोली चली.

फिलहाल पुलिस गोली चलने के असल कारणों का पता लगा रही है और वो रेल पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी हरविंदर को देर रात ही मेडिकल के लिए भेज दिया गया. मेडिकल होने के बाद उसे धनबाद लेकर आया जाएगा. धनबाद के रेल थाने में ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करने की तैयारी हो रही है.  मामले पर हरविंदर का कहना है कि गोली गलती से चली है उसने जानबूझकर नहीं चलाई. साल 2019 में वो सेना से रिटायर हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *