fire- रथयात्रा के दौरान रथ में लगी आग। छह लोगों की मौत।six death in fire incident know more about



fire
रथयात्रा में रथ में लगी आग। छह लोगों की मौत।
*रथयात्रा के दौरान रथ आया हाईटेंशन तार के संपर्क में करेंट लगने से छह लोगों की मौत।
*हाईटेंशन तार के चपेट में आया रथ, दो बच्चों समेत छह की मौत। मंत्री ने दिये जांच के आदेश।
त्रिपुरा के उना कोटि जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से रथ में आग लग गयी। आग की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गये।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कुमार घाट की है। जैसे ही रथ हाईटेंशन तार की चपेट में आया रथ में आग लग गयी और विस्फोट हो गया।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। वहीं विपक्ष ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
