dhan baba deep singh- शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया।know more about it
1 min readdhan baba deep singh
daily dose news
शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया।
जमशेदपुर के शहीद बाबा दीप सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा गुरुद्वारा में श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाशोत्सव बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर पिछले दिनों 20 जून को श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता की गई। जिसकी समाप्ति 22 जून को सुबह 10 बजे हुई। पाठ के समापन के उपरांत हजूरी रागी जत्था बीबी तेजींदर कौर द्वारा शबद गुरबाणी कीर्तन गायन किया गया।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
उसके बाद विशेष रूप से आये हुए मानगो संत कुटिया साहिब गुरुद्वारा के रागी जत्था भाई हरमीत सिंह जी ने “अनंद भया वड भागीयो” मनोहर किर्तन करके संगत को मन मोह लिया। इस मौके पर हजारों की संख्या में संगत मौजूद थी। सभी ने एकाग्र चित्त होकर शबद किर्तन का आनंद लिया।हमेशा की तरह इसबार भी इस पावन पर्व के मौके पर स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं का भी योगदान रहा।
गुरबाणी कीर्तन कार्यक्रम के उपरांत बाबा जसवंत सिंह जी ने गुरु महाराज जी के चरणों में विश्व के कल्याण और सिखों के चड़दीकला के लिए अरदास की।
Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
इस बीच गुरुद्वारा साहिब के पहली मंजिल पर संगत को परंपरा के अनुसार मिस्सी रोटी, अचार एवं लस्सी का लंगर बांटा गया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
शाम के दिवान में शहर के सिख प्रचारक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी के जीवन की कथा सुनाया गया।
इन सभी कार्यक्रम की सफलता का श्रेय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संगत को देते हुए अपने विचार रखे और संगत का धन्यवाद किया। गुरुद्वारा साहिब में समागम के दौरान कमेटी के सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रूप से संगत की सेवा करते हुए देखा गया। जो कि सराहनीय है।