February 18, 2025

dhan baba deep singh ji-सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में “ऐका बाणीं इक गुरु, ऐको शबद विचार”पंक्ति पर गुरमत विचार आज।know more about it.

1 min read
Spread the love

dhan baba deep singh ji

jamshedpur-पूर्वी विधायक पुर्णिमा दास ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन का किया उद्घाटन।know more about it.

jamshedpur-ग्रंथी और रागीयों के लिए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश आधुनिक सुविधाओं से लैस: निशान सिंह know more about it.

jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उदारवादी नीति,बुजुर्ग कश्मीर सिंह को सिख रहत मर्यादा अनुसार अंतिम संस्कार के तहत शरीर अग्नि भेंट किया गया।know more about it.

jamshedpur-शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को झारखंड सिख समन्वय समिति ने दी श्रद्धांजलि।know more about it.

daily dose news

“ऐका बाणीं इक गुरु, ऐको शबद विचार”पंक्ति पर गुरमत विचार आज।

सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह के पावन स्थान पर शनिवार दिनांक 10/08/2024 शाम रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत ठीक 7 बजे से 8 बजे तक गुरमत समागम का कार्यक्रम होगा। जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध हरमन प्यारे किर्तनीए एवं कथा वाचक भाई जसपाल सिंह जी अपने विचार संगत से साझा करेंगे।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

भाई जसपाल सिंह जी ने बताया कि लड़ीवार गुरमत समागम के इस बार का विषय संगत को जरुर सुनना चाहिए। इस बार की चर्चा “ऐका बाणीं इक गुरु, ऐको शबद विचार”से संबंधित है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा साप्ताहिक गुरमत विचार के उपराले से जुड़ रही है संगत।

सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा एवं कमेटी के पदाधिकारियों का संगत को गुरमत विचार से जोड़ने का प्रयास रंग ला रहा है। महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि संगत को गुरबाणी किर्तन के साथ साथ गुरमत से भी जुड़ना चाहिए। गुरबाणी सिख समाज को क्या समझा रही है। इसके बारे मे भी सिखों को अवश्य जानना चाहिए। ताकि सिख अपने गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज मे सुधार ला सकें।

भाई जसपाल सिंह जी ने प्रबंधक कमेटी का किया जमकर तारीफ।

सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा करवाए जा रहे साप्ताहिक गुरमत विचार कार्यक्रम का भाई जसपाल सिंह जी ने तारीफ करते हुए कहा कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संगत को गुरमत विचार से जोड़ कर संगत को गुमराह होने से बचा रही है। ऐसे कार्यक्रम सप्ताह मे एक बार सभी गुरुद्वारों मे होने चाहिए।

आज के इस विषय पर चर्चा करने और इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने भाई जसपाल सिंह जी से आग्रह किया और इस विषय पर कथा करके संगत को जागरूक करने की विनम्र निवेदन किया। जो कि भाई साहब ने इसकी महत्वता के विषय को सहर्ष स्वीकार कर लिया।

सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा द्वारा करवाए जा रहे लड़ीवार गुरमत समागम का संगत द्वारा काफी तारीफ की जा रही है।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *