punjab desk-श्री दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश, know more about.
1 min readpunjab desk
punjab desk
श्री दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आई है। परिक्रमा में वीडियो बनाने को लेकर सख्त नियम लागू हुए है। बताया जा रहा है कि श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में वीडियो बनाने से रोकने के लिए प्रबंधन ने नियमों को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में गुरु घर के आसपास सेवादारों की तैनाती कर दी गई है। प्रबंधकों के मुताबिक इसमें अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। श्री दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश की जानकारी मिल रही है, जिससे अधिक लोग इसके प्रति जागरूक हो जाते हैं और वीडियोग्राफी नहीं करते हैं।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
लेकिन यदि कोई ऐसा करता भी है, तो उसे परिक्रमा में तैनात कर्मचारियों द्वारा प्रतिबंधित कर दिया जाता है। इस संबंध में अतिरिक्त स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है। उन्हें इस संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया है। अगर कोई श्रद्धालु गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो उससे बहस करने की बजाय मौके पर मौजूद अधिकारी से संपर्क करने को कहा जाता है, जिसका अच्छा परिणाम मिल रहा है। इस संबंध में श्री दरबार साहिब में 60 फ्लेक्स और बोर्ड भी लगाए गए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सचिव के मुताबिक, वीडियोग्राफी पर सख्ती से रोक लगा दी गई है।
निहंग सिंहों के सख्त निर्देश
पंजाब में लगातार हो रही बेअदबियों की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निहंग सिंहों ने एक अहम कदम उठाया। उन्होंने अमृतसर में स्थित श्री दरबार साहिब मार्केट के लोगों को इकट्ठा किया और सख्त निर्देश जारी किए। सिख संगठन के नेता निहंग सिंह परमजीत सिंह ने दुकानदारों से बाचतीत करते हुए कहा कि बेदअबी की घटना को रोकना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास कोई धार्मिक पुस्तक या गुटका साहिब खरीदने आता है तो उसकी पहले अच्छी से जांच-पड़ताल कर ली जाए वह शख्स किस भावना से लेकर जा रहा है।
निहंग सिंहों ने कहा कि धार्मिक पुस्तकों को मर्यादा में रह कर बेचा जाए क्योंकि सभी सिख जगत, सिखों संगठनों व सिख संगत की भावना इससे जुड़ी हुई हैं। पंजाब में जो बेदअबियां हो रही है उनसे सीख लेनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सिख जगत को काफी दुख पहुंचाया है। इन निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मार्केट के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह इन सब बातों को मानते हुए धार्मिक पुस्तकों को बेचेंगे।
साभार: सोशलमीडिया
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।