Loading ...

conjunctivitis-स्कूली बच्चों के अभिभावक सावधान! आई फ्लू से बच्चे हो रहे संक्रमित।know more about the eye flu

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

conjunctivitis

जमशेदपुर में कंजक्टिवाइटिस (आइ फ्लू) की बीमारी तेजी से फैल रही है।

जमशेदपुर में कंजक्टिवाइटिस (आइ फ्लू) की बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं।
आजकल के वर्तमान मानसून के सीजन में कंजक्टिवाइटिस यानी आइ फ्लू की समस्या होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसका कारण है मानसून मौसम के दौरान ह्यूमिडिटी बैक्टीरिया और वायरस का विकास होना। और हवा में नमी आ जाना मुख्य वजह होती है। वैसे यदि कहा जाये तो ये कोई खतरनाक बीमारी नहीं है। लेकिन व्यक्ति के दैनिक जीवन को प्रभावित जरूर करता है। अगर आप आखों में किसी प्रकार का इंफेक्शन महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डाक्टर से सलाह लेने। आजकल बच्चों के साथ साथ बड़े भी इस फ्लू के चपेट मे आ रहे हैं।

conjunctivitis

जमशेदपुर के कई स्कूली बच्चों मे कंजक्टिवाइटिस (जिसे हम देशी भाषा में जयबगंला भी कहते हैं) के लक्षण देखने को मिले। ऐसे मे उन बच्चों को उनके अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया गया।
जमशेदपुर के स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार प्रतिदिन 4-5 बच्चे आइ फ्लू से संक्रमित मिल रहे हैं।

आइए जानते हैं, कैसे फैल रहा है संक्रमण

  • यदि आप किसी ऐसी चीज के संपर्क मे आते हैं जिससे आपको एलर्जी हो।
    *कॉन्टेक्ट लेन्स का लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से
  • किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मिलना जिसे पहले से कंजक्टिवाइटिस है।
conjunctivitis

डॉक्टर से कब मिलें।
जब आप आखों मे दर्द महसूस करें।
चीजें धुधंली दिखें
यदि आखें लाल हो जाएं, और आखों मे चुभन महसूस करने लगें।
गाड़ियों की हेडलाइट धुंधली दिखाई दे आदि।

ये सावधानियां बरतें।
यदि आप आइ फ्लू से संक्रमित हो गये हैं तो आप अपने रुमाल, तौलिया, तकिया, आइ कास्मेटिक आदि किसी के साथ शेयर ना करें, और कोशिश करें कि अपने हाथ और चेहरे को ठंडे पानी से दिनभर में आठ से दस बार धोएं ताकि स्वछता बनी रहे।

DailyDose24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *