condemnation-सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब की घटना निंदनीय। सीजीपीसी ले संज्ञान- तारासिंह know more about it.
1 min readcondemnation
DAILY DOSE NEWS
जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में पिछले दिनों गुरु घर की गोलक खोलने संबधी जो विवाद हुआ उस घटना को लेकर सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारासिंह ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस घटना से मर्माहत हूँ। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी सिख कौम किस ओर चल पड़ी है।धार्मिक स्थलों पर वादविवाद होना और पुलिस का आना अति निंदनीय है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
सरदार तारासिंह ने इस मामले पर अपने व्यक्तिगत विचार रखते हुए कहा कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी मे वादविवाद को देखते हुए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को चाहिए था कि गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद का चुनाव करवाया जाता तो शायद आज ये नौबत ही नहीं आती। सरदार हरजिंदर सिंह के प्रधान बनने से पहले चुनाव करवाने की पूरी तैयारी चल रही थी। चुनाव करवाने के लिए कन्वीनर आदि की नियुक्ति भी हो चुकी थी। और चुनावी प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया था। उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका था। लेकिन अचानक खबर आती है कि किसी समझौते के तहत हरजिंदर सिंह को प्रधान बना दिया गया। इस मामले मे स्थानीय संगत की भावनाओं को दरकिनार करते हुए फैसला लिया गया यदि उस वक्त सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने चुनाव करवा दिया होता तो आज जो विवाद हुआ है नहीं होता।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
उन्होंने आगे कहा कि सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के समय हमको भी चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन हम गुरु महाराज जी के उपर विश्वास करते हुए चुनाव करवाने के पक्ष में रहे और गुरु महाराज जी ने गुरु घर की सेवा करने का मौका दिया। और अभी सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुचारू रुप से चल रही है। कहीं कोई वादविवाद नहीं है। गुरुद्वारा साहिब मे विकास का काम जोर शोर से चल रहा है। सरदार तारासिंह ने कहा कि हम सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किये जाने का विरोध नहीं कर रहे। लेकिन ये फार्मूला हर जगह फिट नहीं बैठता। इस बात को सीजीपीसी को समझना होगा। जिस कमेटी में चुनाव करवाने की जरूरत है। वहां चुनाव ही एकमात्र समाधान है। इसके लिए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दूरदर्शिता दिखाने की जरुरत है। और किसी प्रकार के दबाव मे ना आकर निष्पक्ष चुनाव करवाया जाए।
ताकि संगत को अपने पसंद का प्रधान चुनने का जो अधिकार है उससे वंचित न किया जा सके।