clearance-टाटा समूह द्वारा 19 साल बाद लाए जा रहे आईपीओ को सेबी ने दिया मंजूरी।know more about clearance by sebi
🔇
×

clearance
टाटा समूह द्वारा 19 साल बाद लाए जा रहे आईपीओ को सेबी ने दिया मंजूरी।
बाजार नियामक सेबी ने टाटा टेक्नोलॉजी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को मंजूरी दे दिया गया है। जो कि 19 साल बाद टाटा समूह की किसी कंपनी का पहला आईपीओ होगा।
टाटा टेक्नोलॉजी में मार्च में सेबी के पास आईपीओ के डाक्यूमेंट्स जमा कराये थे। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिये मौजूदा प्रमोटर्स एवं शेयरधारक करीब 9.571 करोड़ शेयर बेचेंगे।
हिन्दुस्तान