chetna march-रांची एयरपोर्ट से 5 बुजुर्ग को नि:शुल्क हवाई यात्रा,know more about it.
1 min readchetna march
DAILY DOSE NEWS
3 सितंबर को पटना पहुंचेगी चेतना मार्च,सड़क,रेल और हवाई मार्ग से जाएगी संगत-मंजीत गिल
जमशेदपुर:आज टिनप्लेट खालसा वेलफेयर सेंटर में रंगरेटा महासभा की एक बैठक हुई जिसमें सिख समाज के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया.बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्म दिहाड़े को ऐतिहासिक बनाने पर विस्तार से जानकारी दी गई.इसके साथ ही तय हुआ कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर से एक शोभायात्रा नगर कीर्तन के रूप में सड़क मार्ग से 3 सितंबर 2024 की सुबह 8.00 बजे जमशेदपुर से पटना हरिमंदिर साहिब पहुंचेगी.
लौहनगरी से निकलने वाले इस नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में संगत को सड़क,रेल व हवाई मार्ग से पटना ले जाने का निर्णय लिया गया.मौके पर सिख समाज के विभिन्न गुरुद्वारा कमिटियों से आए प्रधानों ने भी अपने-अपने विचार रखें.शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.
रंगरेटा महासभा के चेतना मार्च के संयोजक सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेतना मार्च में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन,बस और हवाई मार्ग द्वारा पटना पहुंचेंगे.उन्होने कहा कि जिस तरह पिछले साल 5 बुजुर्ग महिलाओं को निःशुल्क हवाई यात्रा कराई गई थी उसी तरह इस वर्ष भी पांच बुजुर्गों को हवाई जहाज से पटना साहिब की यात्रा करवाएंगे
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
बैठक में तय हुआ कि बिरसानगर,टुईलादुगरी,नामदा बस्ती,टिनप्लेट और बारीडीह गुरूद्वारा के प्रधान अपने-अपने क्षेत्र से एक-एक बुजुर्ग का नाम देंगे जिनको हवाई यात्रा कराई जायेगी.श्री गिल ने कहा कि बस द्वारा भी 3 सितंबर 2024 की सुबह 8 बजे एग्रीको मैदान से शोभायात्रा आरंभ होगी जो रांची,रामगढ़,हजारीबाग,जहानाबाद और गया होते हुए हरिमंदिर साहिब पटना पहुंचेगी.उन्होने बताया कि इस शोभायात्रा में संगत के स्वागतम व सत्कार में झारखंड से बिहार तक पूरे रास्ते मे नाश्ता,लंगर,चाय-कॉफी आदि की व्यवस्था कराई जायेगी.
बैठक मे मुख्य रुप से उपस्थित टीनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर,बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी,टुईलाडुंगरी के पूर्व प्रधान जसबीर सिंह,बिरसानगर के प्रधान रोशन सिंह,नामदा बस्ती के अवतार सिंह के अलावा कुंदन सिंह,गुलशन सिंह राजेंदर सिंह तर्सिका,हरभजन सिंह,गुरदयाल सिंह,कुलदीप सिंह, जगदीश सिंह,छोटू,साहिब सिंह अमित सिंह,कुलवंत सिंह,जगतार सिंह,मलकीत सिंह,वरयाम सिंह बंटी, बलबीर सिंह,जसबीर सिंह पदरी, कुलवंत सिंह,पहलवान राजेंद्र सिंह चीमा,संतोष सिंह राजू,मंगल सिंह,सविंदर सिंह,सुखदेव सिंह मिठू,सतनाम कौर,बलविंदर कौर,जसवीर कौर डिंपी,किरणदीप कौर,हरजीत कौर,रतन कौर,बिल्लू,बलजीत कौर,रानी कौर, रणजीत कौर,कुलदीप कौर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।