jamshedpur-सिख समाज के घरेलू विवाद को पहले सीजीपीसी को हल करने का मौका दिया जाए- किशोर कौशल know more about the matter.
jamshedpur
जमशेदपुर/23/9/2023/ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में नए वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें सिख समुदाय की तरफ से साल एवं बुके देकर उनका अभिनंदन किया गया इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक को जमशेदपुर एवं इसके आसपास के गुरुद्वारों की जानकारी दी साथ ही पति-पत्नी एवं अन्य घरेलू विवादों को पहले एरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भेज देने का अनुरोध किया इस पर उन्होंने प्रतिनिधि मंडल की बातें ध्यान से सुनी और कहा कि यह बहुत अच्छा सुझाव है इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा

प्रतिनिधि मंडल में सी जीपीसी प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंने एवं झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखदेव सिंह बिट्टू राजू पांडे एवं कई अन्य लोग शामिल थे
Daily Dose News