CGPC Representatives will assist the election coordinator- Nishan Singh

चुनाव संयोजक और सह संयोजक का सहयोग करेंगे सीजीपीसी के मनोनीत प्रतिनिधि: निशान सिंह

Sikh Media

ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के निवर्तमान प्रधान सरदार निशान सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की साकची चुनाव के लिए सीजीपीसी द्वारा मनोनीत दोनों प्रतिनिधि चुने गए संयोजक और सह संयोजक का सहयोग करेंगे।

प्रेस ज्ञापन के माध्यम से सरदार निशान सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि आम सभा के दौरान चुने गए संयोजक और सह संयोजक चुनाव संपन्न कराने के लिए सक्षम हैं और वे सीजीपीसी के उस निर्णय का भी सम्मान करते हैं जिसमे उनके द्वारा चुनाव के लिए दो प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को सीजीपीसी कार्यालय में हुई अध्यक्ष और महासचिवों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमे निर्णय लिया गया था कि पक्ष और विपक्ष की ओर से जारी पांच-पांच सदस्य सीजीपीसी द्वारा मनोनीत दो सदस्यों से संपर्क में रहेंगे और अपनी बातों को रखेंगे।

मतदाता सूची 10 मई तक बनाये जाने की बात की गई थी, वोटर लिस्ट बनने के बाद 10 मई जिसे साकची गुरुद्वारा साहिब के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा त्रुटि निवारण के लिए आम संगत को 20 मई तक का समय दिया जाएगा। जिनका नाम छूट गया है, सूचीबद्ध नहीं है या किसी और प्रकार की त्रुटि है तो वह वोटर स्वयं गुरुद्वारा साहिब कार्यालय आकर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा कर फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है।

20 मई के बाद वोटर लिस्ट में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो पक्ष और विपक्ष के लोग अपनी बातें सीजीपीसी मनोनीत दो सदस्यों के पास रखेंगे और दोनों सदस्य साकची की संगत द्वारा बनाए गए संयोजक एवं सह संयोजक के साथ मिलकर उन त्रुटियों को दूर करेंगे ताकि दोनों पक्षों के बीच आगे किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो।
21 से 25 मई तक फ्रेश वोटर लिस्ट बनाकर संयोजक एवं सह संयोजक को सौंपी जाएगी ताकि वे नामांकन प्रक्रिया शुरू कर सकें।

please read this also


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह


CGPC NEWS-जमशेदपुर में शहीदी नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत हुआ.


JAMSHEDPUR-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस आयोजित।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *