CGPC News-गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी पर जल्द बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म।

CGPC News
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी द्वारा सभी वर्गों के लिए चल रही सेवाओं को दर्शाया जाएगा।
ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: शहरवासियों को जल्द जमशेदपुर की एकमात्र सेवा संस्थान गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म देखने को मिलेगी। जिसमें गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी द्वारा सभी वर्गों के लिए चल रही सेवाओं को दर्शाया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि आज से लगभग एक साल पहले इसकी शुरुआत सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को मजबूत इच्छाशक्ति के तहत आरंभ की थी। जिसे समूह सिख संगत एवं स्थानीय गुरुद्वारा कमेटियों का भरपूर सहयोग मिला। नतीजा ये हुआ कि आज गुरु रामदास भलाई केन्द्र के फ्री ओपीडी में शहर के नामचीन डाक्टर अपनी फ्री सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। और सैकड़ों मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं।
यहाँ कि खास बात ये है कि यहां जरुरतमंदों को दवाईयां भी फ्री में दी जा रहीं हैं। इसी प्रकार सिख विजडम ऐकडमी में भी उच्चकोटि की शिक्षा दी जाती है। इस ऐकडमी में शहर के प्रतिष्ठित एवं अच्छी साख रखने वाले स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की टीम है। जो बच्चों को सभी विषयों की उच्चकोटि की शिक्षा दे रहे हैं।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाए जा रहे इन सेवाओं को जन- जन तक पहुंचाने तथा शहरवासियों को इन सेवाओं की पूरी जानकारी देने के उद्देश्य जल्द ही एक डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की जा रही है।
जिसे जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारों के साथ साथ सोशलमीडिया प्लेटफार्म, पब्लिक प्लेस, ऑडोटोरियम, गुरुद्वारों के बड़े समागम के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि आम लोगों को सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाए जा रहे इन सेवाओं की जानकारी से अवगत कराया जा सके।
फिल्म की शूटिंग का काम जोरशोर से चल रहा है। जल्द ही ये फिल्म रिलीज की जाएगी।
इस डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने वाले टीम के बारे में जानकारी।
अमित कुमार पिछले 13 वर्षों से फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं और एक अनुभवी फिल्ममेकर, एडिटर एवं कंटेंट क्रिएटर हैं।
उन्होंने फिल्ममेकिंग की शिक्षा Zee Institute of Media & Arts से प्राप्त की है और अब तक विज्ञापन, डॉक्यूमेंट्री, रियलिटी शोज़ और टीवी सीरीज़ जैसे कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स में कार्य कर चुके हैं।
वर्तमान में वे Yuvatar Production House के संस्थापक और निर्देशक हैं,
साथ ही Cinematech Mediaworks (मुंबई) के सह-संस्थापक (Co-Founder) भी हैं।
वो Jamshedpur Mirror डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के भी फाउंडर हैं,जो जमशेदपुर की संस्कृति, रचनात्मकता और जमीनी खबरों को आवाज़ देता है।
हाल ही में, उनके द्वारा एडिट किए गए महाकुंभ पर आधारित 5 एपिसोड्स को Golden Mic Award से सम्मानित किया गया,जो उन्हें Goa में आयोजित एक प्रतिष्ठित मीडिया अवॉर्ड समारोह में प्राप्त हुआ।
साथ ही, वे पिछले 5 वर्षों से मुंबई में ‘Cinematech Mediaworks Film Festival’ का आयोजन कर रहे हैं,जिसका उद्देश्य युवा व स्वतंत्र फिल्मनिर्माताओं को प्रोत्साहित करना और नए विचारों को मंच देना है।
इस फिल्म के निर्माण में डेली डोज़ न्यूज़ पंजाबी चैनल का भी मुख्य रूप से सहयोग रहेगा।
PLEASE READ THIS ALSO
