Loading ...

CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा नव निर्मित हाल संगत को समर्पित किया गया.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

CGPC NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

इस विशेष मौके पर जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

जमशेदपुर l सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के मध्यनजर सेंट्रल दीवान बुधवार को सीजीपीसी कार्यालय में रखा गया कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद सीजीपीसी के द्वारा बनाए गए नवनिर्मित हाल को बोले सोनहाल सत श्री अकाल के बीच संगत को समर्पित किया गया.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।(नीचे पढ़ें पूरी खबर👇)

इस विशेष मौके पर जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने अपने संबोधन में केंद्रीय कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग देने का वादा किया.

इस मौके पर विधायक मंगल कलंदी को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस विशेष मौके पर श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में निशुल्क सेवा देने वाले डॉक्टर राजेंद्र सिंह डॉक्टर इंद्रजीत मुखर्जी डॉक्टर राजदीप कौर डॉक्टर प्रेरणा मुखर्जी डॉक्टर सतबीर सिंह सैनी को शाल एवं समिति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. निशुल्क सेवा दे रहे शहर से बाहर होने के कारण डॉ हरप्रीत सिंह डॉ पीके साहू डॉ हरविंदर सिंह को उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया जाएगा.

विशेष रूप से वरिष्ठ टीएमएचके डॉक्टर प्रशांत कुमार सिंह जनरल फिजिशियन व्यस्तता के कारण नहीं आ सके उन्हें भी उनके क्लीनिक में जाकर सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर नगर कीर्तन में सहयोग करने वाले रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान गुरप्रीत सिंह और टीम टोकन दुगरी गुरुद्वारा के प्रधान सतबीर सिंह एवं टीम सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह एवं उनकी टीम सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर उपाध्यक्ष पलविंदर कौर महासचिव सुखवंत कौर परमजीत कौर एवं सभी सिख स्त्री सत्संग सभाओं को स्मृति चिन्ह देकर पुष्कृत किया गया इसके अलावा नगर कीर्तन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल मे मानगो हाई स्कूल को प्रथम टेल्को हाई स्कूल को द्वितीय साकची हाई स्कूल को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

जबकि मिडिल स्कूलों में मानगो मिडिल स्कूल एवं रिफ्यूजी कॉलोनी स्कूल को प्रथम तीन प्लेट मिडिल स्कूल को द्वितीय बर्मा माइन्स मिडिल स्कूल को तृतीय पुरस्कार दिया गया जबकि सिख स्त्री सत्संग सभा जेमको को प्रथम टेल्को स्त्री सभा को द्वितीय नामदा बस्ती मानगो एवं रिफ्यूजी कॉलोनी को तृतीय पुरस्कार दिया गया इसके अलावा स्त्री सत्संग सभा की सभी यूनिटों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर पुष्कृत किया गया धार्मिक जत्था में नमदा बस्ती को प्रथम स्टडी सर्किल द्वितीय टेल्को एवं तीन प्लेट को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
इसके अलावा विशेष रूप से बिल्डिंग निर्माण में अत्यधिक सहयोग करने वाले दयाल बिल्डर के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह टीटू नगर कीर्तन में विशेष सहयोग के लिए गुरु महाराज की पालकी उपलब्ध कराने वाले हरजीत सिंह बिट्टू हर वर्ष श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए बस उपलब्ध कारने वाले समाजसेवी गुरदीप सिंह पप्पू समाज में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल भाजपा के साक्ची मंडल के अध्यक्ष युवराज सिंह जुगनू अन्य कई लोगों को शाल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.

सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने सेंट्रल कमेटी की बिल्डिंग में एवं अन्य कार्यों में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन गुरचरण सिंह बिल्ला ने किया कार्यक्रम मे सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रत्येक प्रधान एवंहजारों लोगों ने भाग लिया और गुरु का लंगर भी छक्का
नवनिर्मित हाल संगत को समर्पित करने के बाद जमशेदपुर की सिख संगत में आज ज्यादा ही उत्साह नजर आ रहा था.


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा नव निर्मित हाल संगत को समर्पित किया गया.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी ने नगर किर्तन में पालकी साहिब का शानदार स्वागत किया।


JAMSHEDPUR-सेंट्रल दीवान सीजीपीसी नव निर्मित हाल में लगेगा.


jamshedpur-अकाली दल के अमृत संचार में 22 लोग अमृत छक बने गुरु के सच्चे सिख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *