CGPC NEWS-अगले तीन वर्षों के लिए भगवान सिंह ही प्रधान बनें रहेंगे – सरदार शैलेंद्र सिंह

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह



CGPC NEWS
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
कुलविंदर सिंह बयान देकर भ्रम की स्थिति पैदा ना करें.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर l कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलविंदर सिंह द्वारा समाचार पत्रों में दिए गए उस बयान पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को हटाकर सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यों की कमेटी गठित करने की मांग पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कुलविंदर सिंह ऐसे बयान देकर भ्रम की स्थिति पैदा ना करें.

कुलविंदर सिंह ने मेरे बारे में अच्छा सोचा इसके लिए उन्होंने आभार प्रकट किया परंतु उन्होंने कहा कि कुलविंदर सिंह पढ़े लिखे सज्जन है उन्हें भी भगवान सिंह के साथ खड़े होकर समाज के उज्जवल भविष्य के लिए काम करना चाहिए उनकी व्यक्तिगत पीड़ा को मैं जानता हूं.

सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रधान भगवान सिंह ने अढ़ाई वर्षों में बहुत से अच्छे कार्य किए हैं श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी मैं रोजाना बड़े डॉक्टर बैठ रहे हैं और जरूरतमंदों को फ्री में दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही है और जरूरतमंदों के लिए जल्द ही 30 बेड का अस्पताल बनवाने की शुरुआत कर रहे हैं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आठवीं नवमी दसवीं 11वीं 12वीं के बच्चों के लिए सिख विजियम फ्री कोचिंग सेंटर, एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सीजीपीसी की ओर से इलाज करवा रहे हैं.

श्री सिंह ने कहा कि कुलविंदर सिंह की सरदार भगवान सिंह से नाराजगी है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे उन्होंने स्पष्ट किया कि सेंट्रल कमेटी के अगले तीन वर्षों के लिए प्रधान भगवान सिंह के साथ में खड़े हैं इसमें कुलविंदर सिंह से भी सहयोग करने की अपील की है.