CGPC News-सीजीपीसी की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में।

CGPC News

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

1-सीजीपीसी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में दो डॉक्टरों के बैठने के लिए नए चेंबर का उद्घाटन किया गया.

ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय स्थित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में चल रहे मेडिकल ओपीडी सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दो और डॉक्टर के बैठने के लिए नए चेंबर का निर्माण किया जिसका उद्घाटन डॉक्टर इंद्रजीत मुखर्जी (ऑर्थो हड्डी विशेषज्ञ) एवं डॉक्टर प्रवीना मुखर्जी (जनरल फिजिशियन एवं ENT) साथ में डॉक्टर अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस चेंबर का उद्घाटन किया.

इस चेंबर में प्रत्येक रविवार को 5:30 बजे से 6:30 बजे तक डॉक्टर इंद्रजीत मुखर्जी एवं डॉक्टर प्रवीना मुखर्जी बैठेंगे इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल सुरेंद्र सिंह शिंदे राजू पांडे आदि उपस्थित थे.

jamshedpur

प्रत्येक रविवार को दोपहर 3 से 5 तक डॉक्टर अमरजीत सिंह (होम्योपैथिक) साढे 5 से 6:30 बजे तक डॉक्टर इंद्रजीत मुखर्जी( ऑर्थो हड्डी विशेषज्ञ) डॉक्टर प्रवीना मुखर्जी (जनरल फिजिशियन एवं ENT) बैठते हैं तथा प्रत्येक मंगलवार को डॉक्टर राजेंद्र सिंह( जनरल फिजिशियन) प्रत्येक बुधवार को डॉक्टर पीके साहू( शिशु रोग विशेषज्ञ) शुक्रवार को दोपहर दो से तीन बजे तक डॉक्टर हरविंदर सिंह डॉक्टर सतवीर सिंह सैनी( डेंटल) प्रत्येक शुक्रवार को डॉक्टर राजदीप कौर (स्त्री रोग विशेषज्ञ गायनिक) दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक बैठती है प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12 बजे से 1 तक डॉक्टर हरप्रीत सिंह (यूरोलॉजिस्ट) बैठते हैं प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि यह सभी डॉक्टर अपनी फ्री सेवाएं दे रहे हैं साथ ही सेंटल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा नागरिकों के सौजन्य से फ्री दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही है उन्होंने नागरिकों से बैठने वाले डॉक्टर से लाभ उठाने का अनुरोध किया है.

2-सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने रामगढ़िया सभा के नवनिर्वाचित ट्रस्टी सरदार शैलेंद्र सिंह को सम्मानित किया.

जमशेदपुर I रामगढ़िया सभा के नव निर्वाचित ट्रस्टी सरदार शैलेंद्र सिंह को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में उन्हें शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.

प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह हम लोग के लिए गर्व की बात है की जिस शख्स को रामगढ़िया सभा का ट्रस्टी बनाया गया है वह हमारे सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के वर्तमान चेयरमैन एवं मार्गदर्शक भी है इससे सेंट्रल कमेटी भी गर्वित हुई है.

सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में समय-समय पर सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह के अलावा वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल सुरेंद्र सिंह शिंदे तरनप्रीत सिंह बनी सुरजीत सिंह अमृतपाल सिंह मोनू आदि कई लोग उपस्थित थे.


condemnation-कृपाण-कड़ा के कारण सिख लड़की को राजस्थान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश न देने की निंदा.


jamshedpur-वार्षिक आम सभा तथा ट्रस्ट गठन कार्यक्रम.


CGPC News-गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी पर जल्द बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म।


CGPC News-सीजीपीसी की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *