CGPC NEWS-डेली डोज़ न्यूज़ के निवेदन पर सीजीपीसी ने किया 85 फीट ऊंचा निशान साहिब का चोला बदलने वाली बेटी को सम्मानित।

CGPC NEWS
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव बड़े पैमाने पर गौरीशंकर रोड में मनाया गया.
जमशेदपुर l जुगसलाई सीख नौजवान सभा द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस मौके पर ज्ञानी गुरविंदर सिंह जम्मू वाले द्वारा कथा के माध्यम से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बारे में प्रकाश डाला इस मौके पर सिख नौजवान सभा द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू सेंट्रल नौजवान सभा के महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड के नवनिर्वाचित प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह एवं एडिटर सरबजीत सिंह बाउ को शाल एवं सरोपा देकर सम्मानित किया गया साथी विशेष रूप से गुरजिंदर सिंह पिंटू की पुत्री हरनीत कौर नामक बच्ची द्वारा निशान साहिब पर चढ़कर अपने हाथों से चोला बदलने पर उसकी बहादुरी की प्रशंसा की गई एवं बच्ची को शॉल एवं सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया.

अपने अपने संबोधन में प्रधान भगवान सिंह एवं सरदार शैलेंद्र सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के बारे में संगत को जानकारी दी साथी पंजाब मैं आई बाढ़ पर चिंता व्यक्त करते हुए बाढ़ से प्रभावित लोगों को जमशेदपुर के सिखों की ओर से सहयोग करने की अपील की गई इस पर वर्तमान प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा 21000 रुपए जुगसलाई नौजवान सभा द्वारा ₹11000 गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा द्वारा ₹21000 रुपए अजीत सिंह एवं अन्य द्वारा ₹500 प्लस 500 रुपए बाढ़ राहत कोष में जमा करवाए गए कार्यक्रम में प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह अमरजीत सिंह गांधी हरजीत सिंह लाडी हरदीप सिंह छनिया पलविंदर सिंह सैनी सरबजीत सिंह बाउ गुरजिंदर सिंह पिंटू परमजीत सिंह पम्मा हरमीत सिंह रविंदर पाल सिंह इंद्रजीत सिंह वालिया अर्जुन सिंह वालिया स्वर्ण सिंह जितेंद्र सिंह हैप्पी जितेंद्र सिंह शालू त्रिलोचन सिंह सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर अमृत कौर जोगिंदर कौर मनिंदर कौर उपस्थित थी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में नौजवान सभा के प्रधान गुरचरण सिंह जुगनू महासचिव गुरदीप सिंह निक्कू कैशियर करणदीप सिंह रसपाल सिंह मनदीप सिंह अंगद सिंह भाटिया निहाल सिंह भाटिया दिलप्रीत सिंह जसकरण सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही.
